कुल्लू: जिला में छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए विभिन्न स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा छात्रों को दी जा रही है. जिसके लिए अध्यापक घर से ही व्हाट्सएप ग्रुप में समूह बनाकर छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं. वहीं ढालपुर स्कूल में नए प्रवेश के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छठी व 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. स्कूल प्रबंधन ने ऐसे सभी छात्रों से स्कूल के अध्यापकों से संपर्क करने का आवेदन किया है जो भी छात्र छठी व 11वीं कक्षा में प्रवेश लेना चाहता है. वह स्कूल से संपर्क कर अपना प्रवेश ले सकता है. ताकि स्कूल प्रबंधन के द्वारा जल्द से जल्द छठी व 11वीं कक्षा की पढ़ाई को भी शुरू करवाया जा सके.