मनाली:घाटी में सेब और नाशपाती का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में घाटी के बागवानों को अपनी सेब की फसल और अन्य फसलों की ढुलाई के लिए मजदूर न मिलने से अपनी फसलों को सब्जी मंडियों तक पहुंचाने की चिंता सता रही है.
ऐसे में घाटी के बागवान पूरी तरह से अपने ऊपर ही निर्भर हैं, क्योंकि इन दिनों प्रदेश में मजदूरों की भारी कमी चल रही है और प्रदेश सरकार भी अभी तक बाहरी राज्यों के मजदूरों को प्रदेश में सेब के सीजन के लिए नहीं ला पा रही है. यह कहना है प्रदेश कांग्रेस सचिव राजीव किमटा का.
मनाली में पत्रकारों से बात करते हुए राजीव किमटा ने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेब का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार जल्द से जल्द मजदूरों को प्रदेश में लाए, ताकि प्रदेश के किसान बागवानों को सुविधा मिल सके.