हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: लॉकडाउन के बाद प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील - Appeal to people to stay home after lockdown

प्रदेश में लॉकडाउन के बाद अब जिला भर में पुलिस कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस कर्मचारी जगह-जगह लोगों से लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं और लोगों से बिना वजह सड़कों पर ना घूमने की अपील की जा रही है.

kullu after lockdown
लॉकडाउन के बाद लोगों से घर में रहने की अपील

By

Published : Mar 24, 2020, 3:53 PM IST

कुल्लू:प्रदेश में लॉकडाउन के बाद अब जिला भर में पुलिस कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस कर्मचारी जगह-जगह लोगों से लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं और लोगों से बिना वजह सड़कों पर ना घूमने की अपील की जा रही है.

प्रदेश में लॉकडाउन के बाद जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, प्रवेशद्वार बजौरा समेत जगह-जगह पुलिस कर्मचारी जनता से लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, वाहनों की भी जांच की जा रही है, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति जिला में प्रवेश न कर सके. इस दौरान पुलिस कर्मचारी वाहन चालकों को भी निर्देश जारी करते हुए नजर आए.

वीडियो रिपोर्ट.

लॉकडाउन की स्थिति के बारे में जानने के लिए डीसी कुल्लू द्वारा भी अधिकारियों संग बैठक की गई थी. इस दौरान डीसी कुल्लू ने अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश जारी किए. जिला दण्डाधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा ने जारी एक आदेश में जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को बिना अनुमति अपना कार्यस्थल न छोड़ने को कहा है. आवश्यक लोक सेवाओं से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी अपना मुख्यालय नहीं छोडे़ंगे.

यह भी आदेश जारी किए गए हैं कि सभी कार्यालयाध्यक्ष आवश्यक सेवाएं प्रदान करने और इनके संचालन के लिए उनके अधीन स्टॉफ की तैनाती को सुनिश्चित करेंगे. इस संबंध में वह राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने स्टॉफ का ड्यूटी रोस्टर बनाएंगे. इस संबंध में किसी भी प्रकार का उल्लंघन करने पर कड़ी कारवाई की जाएगी.

हालांकि, कुल्लू में लॉकडाउन के दौरान दवाई समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रही और लोग भी इन सेवाओं का लाभ लेते रहे. वहीं, कुछ लोग बेवजह घूमते भी नजर आए.

ये भी पढ़ें:बंजार में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई, बाजार में घूम रहे दो लोगों पर केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details