हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कलाकेंद्र में युवाओं ने डाली कुल्लवी नाटी, मुख्यातिथि ने किया ये आग्रह - lal chand parthi kala kendra

मुख्यालय ढालपुर के लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में खराहल वाली छात्र संगठन का वार्षिक समारोह आयोजित किया गया. समाजसेवी खिमी राम ठाकुर ने युवाओं से नशे से दूर रहने और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का आग्रह किया. जिला नोडल अधिकारी डॉ. लाल सिंह ने भी इस दौरान युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया.

कलाकेंद्र में युवाओं ने डाली कुल्लवी नाटी

By

Published : Mar 24, 2019, 1:24 PM IST

कुल्लू: मुख्यालय ढालपुर के लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में खराहल वाली छात्र संगठन का वार्षिक समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर और कुल्लवी नाटीडाल कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वहीं,समाजसेवी खिमी राम ठाकुर ने युवाओं से नशे से दूर रहने और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का आग्रह किया.

कलाकेंद्र में युवाओं ने डाली कुल्लवी नाटी

समाजसेवी खिमी राम ठाकुर ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है. देश में अधिकतर युवा नशे की चपेट हैं. वहीं, जिला नोडल अधिकारी डॉ. लाल सिंह ने भी इस दौरान युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान का होना आवश्यक है. सभी युवा लोकसभा चुनावों में मतदान कर स्वतंत्र व निष्पक्ष लोकतंत्र को चुनने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

कलाकेंद्र में युवाओं ने डाली कुल्लवी नाटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details