कुल्लू:कुल्लू जिले की आनी विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर भाजपा के लोकेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह को 23,491 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी बंसीलाल को 13,699 और निर्दलीय उम्मीदवार पारस राम को 16,768 मिले हैं. कुल्लू की आनी विधानसभा सीट (Anni assembly seat) पर इस बार आजाद उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों की मुश्किलें बढ़ाई हुई थी. आनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने लोकेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था, तो वर्तमान विधायक किशोरी लाल सागर भाजपा से नाराज होकर आजाद प्रत्याशी मैदान के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे.
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने भी बंसीलाल को चुनावी मैदान में उतारा था, तो वहीं पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी रहे परस राम भी नाराज होकर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में थे. परसराम को आनी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुछ नेताओं का भी साथ मिला था और कांग्रेस ने भी उन चारों नेताओं को पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में निष्कासित कर दिया था. इस बार यहां 73.89 प्रतिशत मतदान हुआ था. (Congress candidate Bansilal).