कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले के आनी के विधायक किशोरी लाल भी हैकर्स के निशाने पर आ गए हैं. उनका फेसबुक एकाउंट हैक हो गया. हैकर्स ने फेसबुक मैसेंजर से उनके फेसबुक दोस्तों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग करनी शुरू कर दी.
अचानक विधायक की ओर से आर्थिक सहयोग की मांग देखकर हर कोई हैरान हो गया. कुछ लोगों ने सोचा शायद विधायक कोरोना संकट की इस घड़ी में राहत राशि की मांग कर रहे हों ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके. असमंजस के बीच बैंक में बतौर प्रबंधक काम कर रहे एक व्यक्ति ने फेसबुक पर विधायक किशोरी लाल सागर के इस संदेश का संज्ञान लिया और सचेत संस्था से संपर्क किया.