कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मोहल की रहने वाली स्नो लैंड स्काउट्स ग्रुप की रेंजर अंकिता ठाकुर का चयन विश्व स्काउट जंबूरी के लिए हुआ है. यह विश्व स्काउट जंबूरी दक्षिण कोरिया में 1 अगस्त से 12 अगस्त तक होने जा रही है. जिसमें अंकिता ठाकुर का सिलेक्शन एक अंतरराष्ट्रीय स्टाफ मेंबर के रूप में हुआ है. वहीं, स्काउट एंड गाइड का एक प्रतिनिधिमंडल ढालपुर में डीसी आशुतोष गर्ग से मिला. इस दौरान आशुतोष गर्ग ने रेंजर अंकिता को साउथ कोरिया के लिए रवाना किया.
1 अगस्त से 12 अगस्त तक साउथ कोरिया में होगा कैंप:दरअसल, स्काउट एंड गाइड के राज्य प्रशिक्षण आयुक्त मनोहर लाल ने बताया कि यह कैंप स्काउटिंग का विश्व स्तर के मुख्य कैंपों में से एक है. जो हर तीन वर्ष पूरे होने के बाद होता है और इस बार यह कैंप 1 अगस्त से 12 अगस्त तक साउथ कोरिया में होने जा रहा है. मनोहर लाल ने बताया कि इस कैंप में सारे विश्व भर के 160 से अधिक देशों से लगभग 55,000 स्काउट्स हिस्सा लेने जा रहे हैं.