हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

अफीम की खेती करने वालों पर आनी पुलिस का शिकंजा, नष्ट किए 6 हजार पौधे

By

Published : Apr 29, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 5:26 PM IST

डीएसपी आनी अनिल कुमार ने बताया कि बीते दो दिनों में ही चार मामले दर्ज किए गए हैं. पहला मामला डिंगीधार पंचायत के तदाशा गांव में रामकृष्ण पर दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम ने रामकृष्ण की जमीन पर अवैध रूप से उगाए गए अफीम के 153 पौधों को नष्ट किया.

illegal cultivation of opium
आनी पुलिस ने नष्ट की अफीम की अवैध खेती.

कुल्लू: आनी पुलिस ने अफीम की अवैध खेती करने वालों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है. पुलिस ने बीते 10 दिनों के अंदर ही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज किए हैं. इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से उगाए गए करीब छह हजार के अफीम के पौधों को नष्ट किया.

डीएसपी आनी अनिल कुमार ने बताया कि बीते दो दिनों में ही चार मामले दर्ज किए गए हैं. पहला मामला डिंगीधार पंचायत के तदाशा गांव में रामकृष्ण पर दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम ने रामकृष्ण की जमीन पर अवैध रूप से उगाए गए अफीम के 153 पौधों को नष्ट किया.

दूसरा मामला कोठी क्षेत्र के छिकानाल में मंगत राम पर दर्ज किया गया है, जिसकी जमीन में अवैध रूप से उगाए गए अफीम के 2000 पौधे बरामद कर उखाड़े गए. वहीं, तीसरा मामला पोखरी पंचायत के पोखरी गांव में मोहर सिंह पर दर्ज किया गया है. आरोपी की जमीन से 428 पौधों को उखाड़ा गया. चौथा मामला पलेही पंचायत के शाणीनाला की एक महिला पर दर्ज किया गया, जिसकी जमीन से 295 पौधे अफीम के बरामद कर उखाड़े गए.

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एनडपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया. मौके से बरामद अफीम के पौधों को नष्ट किया गया. उन्होंने कहा कि आनी उपमंडल की सभी पंचायतों से खुफिया जानकारी के आधार पर दबिश देकर अफीम की खेती को नष्ट कर मामले दर्ज किये जा रहे हैं. डीएसपी ने लोगों से पुलिस की दबिश से पहले खुद ही अफीम के पौधों को उखाड़ फेंकने की अपील की है, ताकि पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने पर मजबूर न होना पड़े.

Last Updated : Apr 29, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details