कुल्लू:सनातन धर्म में भगवान विष्णु को समर्पित अनंत चतुर्दशी का पर्व इस साल 28 सितंबर को मनाया जाएगा. दरअसल, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है. इस पर्व को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह पर्व भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है. वहीं, 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव का भी इसी दिन समापन किया जाता है. इस दिन भगवान गणेश का भी विसर्जन किया जाता है.
बता दें, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 27 सितंबर को रात 10:18 से हो रही है. इस तिथि का समापन अगले दिन 28 सितंबर को शाम 6:49 पर होगा. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6:12 से शाम 6 बजकर 49 मिनट तक है. वहीं, 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन ही गणपति विसर्जन के लिए तीन मुहूर्त हैं. इस दिन सुबह 6:11 से 7:40 तक पहला, दूसरा सुबह 10:45 से दोपहर 3:10 और शाम के समय तीसरा मुहूर्त 4:41 से रात 9:10 तक है. इस मुहूर्त में कभी भी भक्त भगवान गणपति का विसर्जन कर सकते हैं.