कुल्लू:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 12 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सूबे के 68 विधानसभा क्षेत्रों किस विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि किस उम्मीदवार के खिलाफ अब तक कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं. अभी तक कितने मामले पेंडिंग है. और किस तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं. आइए जानते हैं इस बार कुल्लू जिले में किस विधानसभा सीट पर कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में जंग लड़ रहे हैं और किसके खिलाफ किस तरह के मामले दर्ज हैं... (Analysis of Criminal Background of Candidates )
कुल्लू जिले में 4 विधानसभा सीट है, जिनमें कुल्लू सदर विधानसभा सीट, मनाली विधानसभा सीट, बंजार विधानसभा सीट और आनी विधानसभा सीट शामिल है. कुल्लू सदर विधानसभा सीट पर इस बार 6 उम्मीदवार, मनाली विधानसभा सीट पर 6 उम्मीदवार, बंजार विधानसभा सीट पर 6 उम्मीदवार, आनी विधानसभा सीट पर भी 6 उम्मीदवार चुनावी जंग में अपनी किसमत आजमा रहे हैं. सबसे पहले जानते हैं बात करते हैं कुल्लू विधानसभा सीट की. (Criminal Background of Candidates in Kullu)
कुल्लू विधानसभा सीट पर चुनावी दंगल में 6 उम्मीदवार:कुल्लूहिमाचल का 23वां विधानसभा क्षेत्र है. वर्तमान में यहां से कांग्रेस से सुंदर सिंह ठाकुर विधायक हैं.विधानसभा चुनाव के लिए कुल्लू सदर सीट पर 11 नामांकन भरे गए थे. नामांकन वापसी के बाद अब चुनावी मैदान में 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा चुनावी दंगल में उतरे हैं. इसमें भाजपा से नरोत्तम सिंह, कांग्रेस से सुंदर सिंह ठाकुर, सीपीआई(एम) से होतम सिंह, आम आदमी पार्टी से शेर सिंह और इस बार राम सिंह और लोता राम ठाकुर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
अब यह जानना बेहद जरूरी है कि किस प्रत्याशी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और किसके खिलाफ अब तक कोई भी मामला दर्ज नहीं है. हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग में पेश किए गए हलफनामे के मुताबिक 2022 विधानसभा चुनाव में 6 उम्मीदवार आमने-सामने हैं. इसमें भाजपा उम्मीदवार नरोत्तम सिंह के खिलाफ अब तक कोई भी मामला दर्ज नहीं है. आम आदमी पार्टी उम्मीदवार शेर सिंह और एक निर्दलीय उम्मीदवार राम सिंह के खिलाफ भी कोई मामला दर्ज नहीं है. वहीं, कुल्लू सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें से अभी भी कुछ पेंडिंग में हैं.
निर्वाचन कार्यालय में जमा हलफनामे के मुताबिक कुल्लू सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सुंदर सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में खड़ा किया है. नामांकन के दौरान सुंदर सिंह ठाकुर ने जो दस्तावेज जमा किए हैं, उसके अनुसार अभी भी कुछ आपराधिक मामले लंबित हैं. सुंदर सिंह ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 270, 341, 143 मामले दर्ज हैं. सुंदर सिंह ठाकुर के खिलाफ एनडीएम एक्ट सेक्शन 51 के तहत मामला दर्ज है. (Kullu Congress MLA Sunder Singh Thakur)
कुल्लू सदर सीट से राम सिंह के अलावा लोत राम ठाकुर ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के दौरान पेश किए गए हलफनामे के मुताबिक अभी लोत राम ठाकुर के खिलाफ कोई आपराधिक मामला पेंडिग में नहीं है. हालांकि उनके खिलाफ पहले आईपीसी की धारा 451, 453, 323, 294 और 509 के तहत मामले दर्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही लोअर कोर्ट कुल्लू में आईपीसी की धारा 451, 453, 323, 294 और 509 के तहत सजा मामला चल रहा है. (Aam aadmi Party Candidates in Kullu )