मनाली: मनाली-चड़ीगढ़ नेशनल हाईवे पर 18 मील के पास दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार एचपी-01के-6102 मनाली से कुल्लू की ओर जा रही था. जबकि नेशनल हाईवे मेकेनिक विंग का बोलेरो कैंपर वाहन एचपी-66-6815 कुल्लू से मनाली आ रहा था, तभी 18 मील के पास दोनों वाहन की आपस में टक्कर हो गई.