कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार व आनी को आपस में जोड़ने वाली जलोड़ी टनल का निर्माण अब जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. क्योंकि यहां पर अब एक निजी कंपनी को डीपीआर बनाने का काम सौंप दिया गया (DPR of Jalori tunnel) है. 97 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर सर्दियों के मौसम में अब स्थानीय लोगों को जलोड़ी दर्रा नहीं सताएगा. एनएच 305 के द्वारा खनाग से घीयगी के बीच 4.2 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने के लिए रास्ता साफ कर दिया गया है. इसके लिए अल्टीनोक कंपनी को चुना गया है और यह कंपनी जलोड़ी दर्रा की टनल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगी. तकनीकी मूल्यांकन के लिए केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पास दो कंपनियों ने आवेदन किया था. जिसमें से अल्टीनोक कंपनी को यह काम दे दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जलोड़ी दर्रा में बनने वाली यह टनल डबल लेन होगी. वहीं, इस टनल में पानी, बिजली व टेलीफोन लाइन डालने के भी व्यवस्था होगी. टनल बनने के बाद लुहरी सैंज सड़क मार्ग पर साल भर वाहनों की आवाजाही होगी. इससे लोगों के समय के साथ-साथ पैसों की भी बचत होगी. वहीं, टनल बनने से लाहौल स्पीति, कुल्लू, मंडी, शिमला व किन्नौर के लाखों लोग इससे लाभान्वित होंगे. वहीं, इस सुरंग के निर्माण पर लगभग 990 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. टनल के बनने से शिमला से मनाली की दूरी भी 40 से 45 किलोमीटर कम हो जाएगी.