कुल्लू: देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जहां सरकारें प्रयासरत हैं वहीं, जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की रहने वाली अल्पाइन स्कीयर आंचल ठाकुर ने भी आमजन से घरों में रहकर ही लॉकडाउन को इंजॉय करने की अपील की है.
अल्पाइन स्कीयर आंचल ठाकुर भी इन दिनों अपने घर में ही रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही हैं. वहीं, वे सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर लोगों को भी लॉकडाउन को घरों में ही मनोरंजन बनाने के टिप्स भी दे रही हैं. अल्पाइन स्कीयर आंचल ठाकुर का कहना है कि देश में फैले कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय घर में रहना ही है. जिसके चलते वे खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.