हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: अल्पाइन स्कीयर आंचल ठाकुर ने आमजन से की ये अपील - kullu latest news

अल्पाइन स्कीयर आंचल ठाकुर भी इन दिनों अपने घर में ही रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही हैं. वहीं, वे सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर लोगों को भी लॉकडाउन को घरों में ही मनोरंजन बनाने के टिप्स भी दे रही हैं. अल्पाइन स्कीयर आंचल ठाकुर का कहना है कि देश में फैले कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय घर में रहना ही है. जिसके चलते वे खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.

Alpine skier Aanchal Thakur news, अल्पाइन स्कीयर आंचल ठाकुर न्यूज
अल्पाइन स्कीयर आंचल ठाकुर

By

Published : May 10, 2020, 7:35 PM IST

कुल्लू: देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जहां सरकारें प्रयासरत हैं वहीं, जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की रहने वाली अल्पाइन स्कीयर आंचल ठाकुर ने भी आमजन से घरों में रहकर ही लॉकडाउन को इंजॉय करने की अपील की है.

अल्पाइन स्कीयर आंचल ठाकुर भी इन दिनों अपने घर में ही रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही हैं. वहीं, वे सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर लोगों को भी लॉकडाउन को घरों में ही मनोरंजन बनाने के टिप्स भी दे रही हैं. अल्पाइन स्कीयर आंचल ठाकुर का कहना है कि देश में फैले कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय घर में रहना ही है. जिसके चलते वे खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.

वीडियो.

आंचल ठाकुर का कहना है कि घरों में अगर कोई बोर हो रहा है तो वे अपने मनपसंद की चीजों को घर पर ही कर सकते हैं. जिसमें गाना गाना, एक्सरसाइज करना व अन्य कई चीजें शामिल हैं, ताकि घर पर ही उनका मनोरंजन भी हो सके.

अल्पाइन स्कीयर आंचल ठाकुर

आंचल ठाकुर का कहना है कि हमें घरों में रहकर ही देश की सुरक्षा के लिए काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मचारी पुलिसकर्मियों का सहयोग करना चाहिए और उनका हौसला बढ़ाना चाहिए, ताकि वे दूसरों को सुरक्षित रख खुद खतरे में अपनी ड्यूटी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकें.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों के लिए सैंपल, 6 मई को दिल्ली से पहुंचा था हमीरपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details