हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

आनी की मुहान पंचायत में मत गणना में धांधली के आरोप, एसडीएम को दी शिकायत

By

Published : Jan 18, 2021, 8:02 PM IST

आनी की मुहान पंचायत के चुनाव परिणामों में धांधली को लेकर शिकायत पंचायत के आरओ और आनी के एसडीएम चेत सिंह आनी के पास की गई है. शिकायत में मतों की फिर से गणना और चुनाव परिणामों पर जांच रिपोर्ट आने तक रोक लगाने की भी मांग की गई है. रविवार को प्रथम चरण के परिणाम आने के बाद उप विजेता पिंकू राम ने यह शिकायत की है.

Allegations of wrong counting of votes in Muhan Panchayat
आनी की मुहान पंचायत में मत गणना में धांधली के आरोप, एसडीएम को दी शिकायत

आनीःकुल्लू के आनी खंड की मुहान पंचायत के चुनाव परिणामों में धांधली को लेकर शिकायत पंचायत के आरओ और आनी के एसडीएम चेत सिंह आनी के पास की गई है. शिकायत में मतों की फिर से गणना और चुनाव परिणामों पर जांच रिपोर्ट आने तक रोक लगाने की भी मांग की गई है. रविवार को प्रथम चरण के परिणाम आने के बाद उप विजेता पिंकू राम ने यह शिकायत की है.

मतों की गणना में अंतर

शिकायतकर्ता पिंकू राम का कहना है कि चुनाव परिणाम शीट में दर्शाये गए प्रधान और उप प्रधान के मतों की गणना में अंतर है. उप प्रधान के परिणाम शीट में जहां कुल मत 1226 दर्शाये गए हैं लेकिन, चारों उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की गणना 1241 हैं.

विभिन्न वार्ड से प्राप्त मतों की गणना और डाक द्वारा प्राप्त मतों की गणना का जोड़ भी 1229 आ रहा है. ऐसे में पिंकू राम और उनके समर्थकों को अंदेशा है कि मतदान के दौरान और मतगणना में धांधली हुई है. पिंकू राम ने फिर से गणना की मांग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.

पिंकू राम को गणना पर शक

मुहान पंचायत के प्रधान पद के चुनाव में हरीश शर्मा ने पिंकू राम को 25 मतों से हराया है. जबकि उप प्रधान पद के लिए गौत्तम राम ने रितु मणि दास को 229 रनों से हराया है. पिंकू राम के मुताबिक, परिणाम शीट में मतों की गणना में अंतर है जिससे उन्हें गणना पर शक है.

चुनाव आयोग को लिखा पत्रः एसडीएम

इस बारे में पंचायत के आरओ और आनी के एसडीएम चेत सिंह का कहना है कि उन्हें इस बारे में शिकायत मिली है. परिणाम शीट को देखने से प्रथम दृष्टया में लगता है कि कोई मानवीय भूल हुई है. इसे लेकर प्रदेश चुनाव आयोग को लिखा गया है. चुनाव आयोग के आगामी आदेश आने के बाद अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details