आनीःकुल्लू के आनी खंड की मुहान पंचायत के चुनाव परिणामों में धांधली को लेकर शिकायत पंचायत के आरओ और आनी के एसडीएम चेत सिंह आनी के पास की गई है. शिकायत में मतों की फिर से गणना और चुनाव परिणामों पर जांच रिपोर्ट आने तक रोक लगाने की भी मांग की गई है. रविवार को प्रथम चरण के परिणाम आने के बाद उप विजेता पिंकू राम ने यह शिकायत की है.
मतों की गणना में अंतर
शिकायतकर्ता पिंकू राम का कहना है कि चुनाव परिणाम शीट में दर्शाये गए प्रधान और उप प्रधान के मतों की गणना में अंतर है. उप प्रधान के परिणाम शीट में जहां कुल मत 1226 दर्शाये गए हैं लेकिन, चारों उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की गणना 1241 हैं.
विभिन्न वार्ड से प्राप्त मतों की गणना और डाक द्वारा प्राप्त मतों की गणना का जोड़ भी 1229 आ रहा है. ऐसे में पिंकू राम और उनके समर्थकों को अंदेशा है कि मतदान के दौरान और मतगणना में धांधली हुई है. पिंकू राम ने फिर से गणना की मांग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है.