हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन, सभी गायों को लगेंगे मुंह, खुर रोग के टीके - पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम

केंद्र सरकार के पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला कुल्लू में भी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत जिला में में गाय-भैंसों को टीका लगाने के अभियान शुरू किया गया.

पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Sep 12, 2019, 1:24 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की सभी गायों को मुंह, खुर और प्रजनन रोगों से बचाने के लिए टीके लगाने का अभियान बजौरा से शुरू हो गया है. जिला के बजौरा में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने किया.

ये भी पढ़ें- बड़ा छमाहू व पुंडरीक ऋषि का हुआ भव्य मिलन, देवताओं ने दिए हारियानों को शराब बंदी के आदेश!


बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को देश भर में पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का आरंभ किया. इस कार्यक्रम के तहत ही कुल्लू में गाय-भैंसों को टीका लगाने के अभियान शुरू किया. इस दौरान कुल्लू के पशुपालन उपनिदेश डॉ. संजीव नड्डा ने पशुपालन विभाग के तहत पशुपालकों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह भी किया. इस मौके पर 150 से अधिक पशुपालक, विभाग के अधिकारी और वैज्ञानिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details