हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली का अलेउ बेली ब्रिज क्षतिग्रस्त, बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक

कुल्लू को मनाली से जोड़ने वाला अलेउ का वैली ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है. सुरक्षा को देखते हुए ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू होने से पर्यटकों को ज्‍यादा परेशानी नहीं हो रही है.

Aleu Bailey Bridge of Manal
मनाली का अलेउ बेली ब्रिज क्षतिग्रस्त.

By

Published : Mar 12, 2020, 11:44 AM IST

कुल्लू: अलेउ का वैली ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है. मनाली प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए ब्रिज पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. पुल के क्षतिग्रस्त होने से वाम तट मार्ग के हजारों लोगों की बस सेवा भी प्रभावित हुई है.

वहीं, मनाली में पढ़ने वाले सभी नौनिहालों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. लोक निर्माण विभाग मनाली प्रशासन के साथ मिलकर पुल का दौरा करेगा और आगे के काम को लेकर चर्चा की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

क्या कहते है अधिकारी

लो‍क निर्माण विभाग मनाली के अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया पुल की मरम्मत को समय लग सकता है. उन्होंने बताया कि मेकैनिक विंग के अधिकारियों के साथ बैठक रखी गई है और पुल का भी निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर पुल के पास बाई-पास सड़क बनाई जा रही है और इस साल तक सड़क को तैयार किया जाएगा.

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए बड़े वाहनों की आवाजाही बंद की गई है. लोग पुल की हालत सुधरने तक सहयोग करें. इस कारण पर्यटकों को भी परेशानी का सामान करना पड़ सकता है. हालांकि, छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू होने से पर्यटकों को ज्‍यादा परेशानी नहीं हो रही है.

ये भी पढ़ें:इंटेक ने मंडी की धरोहर पर निकाला 2020 का कलैंडर, अतिरिक्त उपायुक्त ने किया विमोचन

ABOUT THE AUTHOR

...view details