कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी घूमने आया नोएडा का युवक अक्षय सेठी 28 मई से लापता चल रहा है. तो वहीं, अब कुल्लू पुलिस की टीम ने भी इस मामले में अक्षय की मां की शिकायत पर 3 लोगों पर मामला दर्ज किया है. वहीं, पुलिस की टीम भी मणिकर्ण घाटी में अक्षय सेठी की में तलाश कर रही है और स्थानीय पर्यटन कारोबारियों व लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
लापता अक्षय सेठी की मां ने इन पर जताया शक:अक्षय सेठी उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 34 हाउस नंबर 171 का रहने वाला है. 28 मई को अक्षय सेठी ट्रेकिंग के लिए गया था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौट पाया. परिजनों ने इस बारे कुल्लू पुलिस में शिकायत की और पुलिस के द्वारा उसकी तलाश की जा रही है. वहीं, अब अक्षय की मां भावना सेठी ने मणिकर्ण घाटी के ग्राहण में लीज पर होम स्टे चला रहे रूपेश ठाकुर, साहिल ठाकुर व रितिक तिवारी पर शक जताया है और कहा है कि इन तीनों का इस पूरे मामले में हाथ है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 जून को कसोल के ग्राहण गांव में पहुंचकर भी अक्षय की तलाश की गई थी. इसके अलावा होम स्टे के मालिक राजूराम से भी पूछताछ की गई थी. होम स्टे के मालिक राजूराम ने बताया कि उन्होंने यह होम स्टे रूपेश ठाकुर और साहिल ठाकुर को लीज पर दिया है. ऐसे में पुलिस ने इन दोनों से भी पूछताछ की तो पता चला कि अक्षय सेठी 28 मई को दोपहर 1:00 बजे होम आया था और उस रात को यहीं पर ठहरा था. 29 मई को 10:00 बजे नाश्ता करने के बाद वह अपना बैग कमरे में छोड़ गया था. वहीं, वह यह बोल कर गया कि वे जल्द ही ट्रेकिंग कर वापस आएगा, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं आया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी: जब अक्षय सेठी वापस नहीं आया तो 1 जून को डर के मारे उन्होंने अक्षय का जो कमरे में बैग था उसे जला दिया. वहीं, अब पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि अक्षय की मां भावना सेठी ने तीनों युवकों पर शक जताया है और पुलिस ने तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अक्षय का पता लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-कुल्लू में जान हथेली पर लेकर उफनता नाला पार कर रहे लोग, 5 साल से बन रहा है पुल