कुल्लूः लाहौल-स्पीति में बर्फबारी में फंसे दो दुल्हों के लिए प्रदेश सरकार का हेलिकॉप्टर संकट मोचन बनकर आया. उपायुक्त लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने जीएडी के अधिकारियों से आग्रह किया कि घाटी में फंसे दो दुल्हों को घाटी से बाहर प्राथमिकता के अधार पर पहुंचाया जाए. ऐसे में भुंतर हवाई अड्डे से पांगी के लिए उड़े प्रदेश सरकार के हेलिकॉप्टर की एक विशेष उड़ान लाहौल के तांदी के लिए करवाई गई और यहां फंसे दो दुल्हों समेत एक गर्भवती महिला को सुरक्षित कुल्लू पहुंचाया गया. भुंतर हवाई अड्डे से हेलिकॉप्टर की पहली उड़ान अजोग के लिए भरी गई थी, जबकि एक उड़ान चंबा से किलाड़ के लिए भरी गई. वहीं, तीसरी उड़ान चंबा-अजोग-भुंतर के लिए भरी गई.
2 दुल्हों के लिए संकट मोचन बनकर आया प्रदेश सरकार का 'उड़नखटोला', लाहौल से किया गया एयरलिफ्ट - कुल्लू
उपायुक्त लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने जीएडी के अधिकारियों से आग्रह किया कि घाटी में फंसे दो दुल्हों को घाटी से बाहर प्राथमिकता के अधार पर पहुंचाया जाए.
हेलिकॉप्टर के व्यस्त शेड्यूल के बीच लाहौल-स्पीति प्रशासन के आग्रह पर जीएडी ने विशेष उड़ान लाहौल में फंसे दो दुल्हों के लिए सोमवार शाम को करवाई. तांदी डाइट हेलिपैड से उक्त लोगों को जहां एयर लिफ्ट किया गया, वहीं दुल्हों के परिजनों ने भी राहत की सांस ली.
गौरतलब है कि लाहौल-स्पीति में कृषि विभाग में तैनात मंडी के युवराज की शादी जहां पांच फरवरी को है, वहीं बिजली बोर्ड में बतौर जेई तैनात कुल्लू के बाजौरा के रहने वाले देवेंद्र कुमार की शादी सात फरवरी को है.
उपायुक्त लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि दो युवाओं को प्रशासन ने सोमवार को जीएडी की मदद से कुल्लू पहुंचा दिया है. उन्होंने बताया कि दोनों युवा लाहौल में सरकारी विभागों में पदों पर तैनात हैं. ऐसे में जहां इन कर्मियों के परिवार वाले पिछले कुछ दिनों से प्रशासन से मदद मांग रहे थे, वहीं हेलिकाप्टर की उड़ानों का शेड्यूल जारी होने के बाद से ही प्रशासन लगातार उक्त दुल्हों को एयर लिफ्ट करने की मांग जीएडी से कर रहा था. बहरहाल लाहौल की बर्फबारी में फंसे दोनों दुल्हों के लिए सोमवार को प्रदेश सरकार का उडनखटोला संकट मोचन बनकर सामने आया है.