कुल्लू:लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में शुक्रवार को मरीजों को आपातकालीन स्थिति में हेलीकॉप्टर के माध्यम से लिफ्ट करवाया गया. काजा बीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक विजय कुमार उम्र 45 वर्ष गांव करनाल जिला हमीरपुर और लोबजंग दोरजे 26 वर्ष गांव कयाटो को इमरजेंसी में अस्पताल से लिफ्ट करवाया गया है.
इसके साथ ही दो अन्य मरीजों को भी रूटीन चेकअप के लिए शिमला और चंडीगढ़ के लिए लिफ्ट किया गया. हेलीकॉप्टर में कुल 10 लोगों को लिफ्ट किया गया है, जिनमें विनोद कुमार, मुकेश कुमार ,टंडम पालजोर दोरजे रिगजिन तेनजिन डोलमा लोबजंग दीपक शर्मा सहित दो अन्य शामिल है.