हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

काजा में फंसे मरीजों को किया गया एयरलिफ्ट, रूटीन चेकअप के लिए भेजा शिमला और चंडीगढ़ - Agriculture and Tribal Minister Ram Lal Markanda

शुक्रवार को मरीजों को आपातकालीन स्थिति में हेलीकॉप्टर के माध्यम से लिफ्ट करवाया गया. जानिए पूरी खबर....

patients trapped in kaja
काजा में फंसे मरीजों को किया गया एयरलिफ्ट

By

Published : Jan 10, 2020, 5:49 PM IST

कुल्लू:लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में शुक्रवार को मरीजों को आपातकालीन स्थिति में हेलीकॉप्टर के माध्यम से लिफ्ट करवाया गया. काजा बीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक विजय कुमार उम्र 45 वर्ष गांव करनाल जिला हमीरपुर और लोबजंग दोरजे 26 वर्ष गांव कयाटो को इमरजेंसी में अस्पताल से लिफ्ट करवाया गया है.

इसके साथ ही दो अन्य मरीजों को भी रूटीन चेकअप के लिए शिमला और चंडीगढ़ के लिए लिफ्ट किया गया. हेलीकॉप्टर में कुल 10 लोगों को लिफ्ट किया गया है, जिनमें विनोद कुमार, मुकेश कुमार ,टंडम पालजोर दोरजे रिगजिन तेनजिन डोलमा लोबजंग दीपक शर्मा सहित दो अन्य शामिल है.

वीडियो.

कृषि एवं जनजातीय मंत्री राम लाल मारकंडा आपातकालीन मरीजों को लिफ्ट करने के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कम से कम समय में मरीजों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से लिफ्ट करवा कर अस्पतालों तक पहुंचाया जाए. वहीं, एडीएम काजा जीवन सिंह नेगी ने बताया कि मरीजों को तुरंत एयरलिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही उनके साथ तीमारदार भी भेजे गए है.

ये भी पढ़ें: राजधानी शिमला में खिली धूप, ठिठुरन से घरों में दुबके लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details