कुल्लू: जिला कुल्लू में मौसम के बदले मिजाज और हल्की बारिश ने शुक्रवार सुबह भी दिल्ली से कुल्लू स्थित भुंतर एयरपोर्ट के लिए आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया. खराब मौसम के चलते एयर इंडिया का 72 सीटर हवाई जहाज दिल्ली से उड़ान नहीं भर पाया.
मौसम ने रोकी दिल्ली से कुल्लू की हवाई सेवा, दूसरे दिन भी यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना - भुंतर एयरपोर्ट अथॉरिटी
जिला कुल्लू में खराब मौसम के कारण दिल्ली से कुल्लू आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द हो गई. जिससे से दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले यात्रिओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
भुंतर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार एयर इंडिया का जहाज सुबह 6:45 बजे दिल्ली से उड़कर 8:05 बजे भुंतर एयरपोर्ट पहुंचना था. कुल्लू घाटी में हल्की बारिश और कम विजिबिलटी होने के चलते यह हवाई जहाज उड़ान नहीं भर पाया. इससे कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों और यहां से दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वालों को परेशानियां झेलनी पड़ी.
भुंतर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुल्लू में मौसम खराब होने पर हवाई उड़ान नहीं आ पाई. मौसम साफ होते ही यात्रियों को हवाई सुविधा प्रदान करवाई जाएगी.