कुल्लू: कोरोना के दौर में देशभर के विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों के लिए केंद्र सरकार की ओर से घरेलू हवाई उड़ानें शुरू कर दी गई है. इसके चलते हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित गग्गल एयरपोर्ट पर भी हवाई सेवा सुचारू रूप से शुरू हो गई है, लेकिन भुंतर हवाई अड्डे पर उड़ान नहीं हो पाई है.
कोरोना के दौर में बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को अपने-अपने घर तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय की ओर से घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं, जिसके चलते देशभर के विभिन्न हवाई अड्डों से हवाई अथॉरिटी ने घरेलू उड़ानें शुरू की हैं. जिला कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट के लिए भी हवाई उड़ान का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन सोमवार को दिल्ली से आने वाली उड़ान रद्द कर दी गई है.