हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने काजा अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - सर्किट हाउस में रुके मंत्री

सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने हॉस्पिटल के भीतर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. साथ ही साथ अस्पताल के विस्तार को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की. मंत्री रामलाल मारकंडा ने अस्पताल के भीतर चल रहे निर्माण कार्य को तुरंत पूरा करने के आदेश दिए.

Agriculture Minister ramlal markanda

By

Published : Sep 3, 2019, 8:43 AM IST

कुल्लू: कृषि एवं जनजाति सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा जिला लाहौल-स्पीति के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान कृषि मंत्री ने काजा के सरकारी अस्पताल में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने अस्पताल के भीतर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. साथ ही साथ अस्पताल के विस्तार को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की. औचक निरीक्षण में स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी विशेष तौर पर मौजूद रहे. मंत्री रामलाल मारकंडा ने अस्पताल के भीतर चल रहे निर्माण कार्य को तुरंत पूरा करने के आदेश दिए.

मरीज से मिलते हुए कृषि एवं जनजाति सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा.

सर्किट हाउस में रुके मंत्री ने सुबह लोगों की शिकायतें भी सुनीं. वहीं, काजा में स्थानीय लोगों से मिले. लोगों ने भारी बारिश से हुए नुकसान के बारे मंत्री के सामने अपनी मांगें रखी, जिन्हें तुरन्त पूरा करने का आश्वासन दिया गया. मंगलवार को मंत्री स्थानीय प्रशासन के साथ विभिन्न विकासात्मक कार्य को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें हर विभाग अपने कार्य के बारे में जानकारी रखेंगे.

अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री रामलाल मारकंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details