लौहल स्पीति:कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने लाहौल दौरे के दौरान गाहर घाटी के युरनाथ, स्टिंगरी, गुमरंग, प्यूकर, लपचंग, गोजंग व लोअर केलांग का दौरा किया. इस अवसर पर डॉ. रामलाल मारकंडा ने वन विभाग ने स्टिंगरी में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया.
इस दौरान कृषि मंत्री मारकंडा ने अन्य विभाग के अधिकारियों सहित विधिवत पूजा अर्चना के बाद वृक्षारोपण किया. इस कार्यक्रम में कायल और (सिबकथोर्न) छरमा के पौधे रोपित किेए गए. लाहौल दौरे के दौरान कृषि मंत्री ने गांवों में लोगों की समस्याओं को सुना और ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया. साथ ही संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए.
डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि प्यूकर गोंपा सड़क का एस्टीमेट बनाने के बनाया जाएगा. इसके तुरंत बाद ही धनराशि मंजूर कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही प्यूकर पुल के लिये भी जल्द ही टेंडर किए जाएंगे और इसका भी जल्द ही कार्य शुरु किया जायेगा.