कुल्लू: जिला कुल्लू में रह रहे लाहौल-स्पीति के लोगों को घर पहुंचाने के लिए शनिवार से विशेष गाड़ियां शुरू कर दी जाएंगी. शुक्रवार को अधिकारियों सहित मनाली-रोहतांग सड़क का निरीक्षण करने के बाद कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने यह जानकारी दी.
डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि सीमा सड़क संगठन ने मनाली-रोहतांग सड़क को राहनीनाला तक बहाल कर दिया है. लाहौलवासियों के लिए कुल्लू से सुबह 6 बजे छोटी गाड़ियां चलेंगी. फिलहाल, ये गाड़ियां राहनीनाला तक ही जाएंगी. इससे आगे लोगों को करीब 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा.
डॉ. मारकंडा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले लोग ही बारी-बारी इन गाड़ियों में भेजे जाएंगे. यात्रियों की सूची हेलीकॉप्टर लाइजनिंग अधिकारी तैयार करेंगे. कृषि मंत्री ने बताया कि मौसम की परिस्थितियों के अनुसार पाटन घाटी में कृषि कार्य पहले शुरू हो जाते हैं. इसलिए पहले दिन तांदी से तिंदी तक के लोग भेजे जाएंगे. इसके बाद अगले चरण में तिनन घाटी और उससे अगले चरण में अन्य घाटियों के लोग भेजे जाएंगे.
कृषि मंत्री ने बताया कि सभी यात्रियों को अपना कोई पहचान पत्र, मतदाता कार्ड या आधार कार्ड साथ लाना होगा और उनके लिए मास्क अनिवार्य होगा. उन्हें सोशल डिसटेंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. प्रत्येक व्यक्ति का पहले गुलाबा बैरियर पर मेडिकल चेकअप होगा. लाहौल घाटी में प्रवेश के बाद कोकसर में भी चेकअप किया जाएगा.