लाहौल:कृषि मंत्री डॉ मारकंडा ने लाहौल दौरे के दौरान शाशिन, रोपसंग, सोपसंग खंगसर, गोंधला, मूलिंग, बरगुल, शिप्टिंग और गौशाल गांवों का दौरा किया. मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही अधिकतर समस्याओं का निपटारा किया. इस दौरान मंत्री ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
कृषि मंत्री ने बताया कि हिमकेड के अंतर्गत रोपसंग एवं बरगुल गांव के लिए केंद्र सरकार की ओर से कृषि सिंचाई योजना मंजूर की गई हैं, जिसका जल शक्ति विभाग की ओर से क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसमें हर खेत को सिंचाई से जोड़ा जाएगा. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि महिला मंडल रोपसंग भवन में सोलर लाइट लगाई जाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद लाहौल में पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा.