हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

6 दशक बाद भगवान कशु नारायण ने किया खीरगंगा में शाही स्नान, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग - 6 decades

पिछले करीब 3 सप्ताह से रूपी घाटी होते हुए मणिकर्ण घाटी में जगह-जगह लोगों ने देवता कशु नारायण का भव्य स्वागत किया. भगवान कशु नरायण अपने लाव लश्कर के साथ शाही स्नान करके मणिकर्ण घाटी व रूपी घाटी से होते हुए अपने स्थाई निवास बनाऊगी के लिए रवाना हो गए हैं.

6 दशक बाद भगवान कशु नारायण ने किया खीरगंगा में शाही स्नान, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

By

Published : Aug 12, 2019, 10:29 AM IST

कुल्लू: सैंज घाटी की शैशर कोठी के आराध्य देवता कशु नारायण ने खीरगंगा में अपनी प्राचीन परम्पराओं के अनुसार शाही स्नान किया. इस दौरान सैंज घाटी के समस्त देवी देवताओं के कारकूनों सहित 5 हजार लोगों ने इस ऐतिहासिक पल में हिस्सा लिया.

बता दें कि देवता कशु नारायण ने देवलुओं को आशीर्वाद दिया और अपने धार्मिक स्थल में मादक पदार्थ न लाने की चेतावनी भी दी है. भगवान कशु नरायण अपने लाव लश्कर के साथ शाही स्नान करके मणिकर्ण घाटी व रूपी घाटी से होते हुए अपने स्थाई निवास बनाऊगी के लिए रवाना हो गए हैं.

वीडियो

अठारह करडू के कारदार दानवेंद्र सिंह ने कहा कि देव कशु नारायण ने प्रदेश सरकार से धार्मिक स्थल मे खिंची गई रेखा में चारदिवारी लगाए जाने की मांग की है, ताकि खीरगंगा में बढ़ रहे पर्यटकों के कारण धार्मिक परंपरा की व्यवस्था न बिगड़ सके.

गौर रहे कि पिछले करीब 3 सप्ताह से रूपी घाटी होते हुए मणिकर्ण घाटी में जगह-जगह लोगों ने देवता कशु नारायण का भव्य स्वागत किया.

ये भी पढे:जहरीला पदार्थ निगलने से व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details