हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

12 सालों बाद तिननं में मनाया गया छेशु, लामाओं ने छम नृत्य से किया मंत्रमुग्ध

मनिंग गांव में 12 सालों के बाद तिननं छेशु उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव में शाशूर गोम्पा, सिला गोम्पा व दार्जलिंग से आए बौद्ध भिक्षुओं द्वारा मंत्र उच्चारण से छेशु मेले का शुभारंभ किया गया.

By

Published : Aug 12, 2019, 12:45 PM IST

12 सालों बाद तिननं में मनाया गया छेशु, लामाओं ने छम नृत्य से किया मंत्रमुग्ध

कुल्लू: जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के गोंधला गांव के मनिंग गांव में 12 सालों के बाद तिननं छेशु उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर शांशुर गोम्पा से आए बौद्ध लामाओं ने मुखौटा पहनकर छम नृत्य किया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए.

उत्सव में शाशूर गोम्पा , सिला गोम्पा व दार्जलिंग से आए बौद्ध भिक्षुओं द्वारा मंत्र उच्चारण से छेशु मेले का शुभारंभ किया गया. संध्या में मुख्यातिथि द्वारा समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 लोगों को सम्मानित किया गया.

वीडियो

बता दें कि तिननं छेशु का इतिहास बहुत पुराना है. पुराने गोम्पा के ढह जाने के बाद यह प्रथा खत्म हो गई थी. वर्ष 2007 में नए गोम्पा भवन का निर्माण किया गया. तिननं वैली छेशु कमेटी व तिननं वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से 12 साल बाद तिननं छेशु को पुनः आरंभ किया गया.

ये भी पढ़े: ईको साइकिल राइड की टी-शर्ट का लोकार्पण, 40-50 राइडर्स लेंगे हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details