कुल्लू: जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के गोंधला गांव के मनिंग गांव में 12 सालों के बाद तिननं छेशु उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर शांशुर गोम्पा से आए बौद्ध लामाओं ने मुखौटा पहनकर छम नृत्य किया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए.
उत्सव में शाशूर गोम्पा , सिला गोम्पा व दार्जलिंग से आए बौद्ध भिक्षुओं द्वारा मंत्र उच्चारण से छेशु मेले का शुभारंभ किया गया. संध्या में मुख्यातिथि द्वारा समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 लोगों को सम्मानित किया गया.