आनी/कुल्लूःनशे के सौदागरों पर कुल्लू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी है. कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने अफ्रीकी मूल के नागरिक से हाल ही में 15 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. जिसे ब्रो पुलिस ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आनी के कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 22 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
'हेरोइन सप्लायरों में ज्यादातर अफ्रीकन नागरिक शामिल'
आपको बता दें कि कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम नें हाल ही में दिल्ली में 6 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन पकड़ी थी. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि हेरोइन के सप्लायरों में ज्यादातर अफ्रीकन नागरिक शामिल हैं. जो इस काले कारोबार को दिल्ली से ऑपरेट कर रहे हैं. जिनके द्वारा हिमाचल के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों के युवाओं को चिट्टे के जाल में फंसाया जा रहा है.