हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू से मनाली सड़क पर इस समय न करें सफर, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी - advisory

प्रदेश में लगातार मौसम खराब होने के चलते जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. प्रशासन ने लोगों को रात के समय कुल्लू से मनाली आवाजाही न करने की सलाह देते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी है.

मौसम को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

By

Published : Feb 26, 2019, 7:16 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में लगातार मौसम खराब होने के चलते जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. प्रशासन ने लोगों को रात के समय कुल्लू से मनाली आवाजाही न करने की सलाह देते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी है.

बता दें कि कुल्लू-मनाली के बीच फोरलेन का काम चलने के कारण पहाड़ों से भारी मात्रा में भूस्खलन और चट्टानें खिसकने का दौर जारी है. कुल्लू-मनाली पहले भी दो दिनों तक वाहनों की सेवा के लिए पूरी तरह से बंद रहा. कई वाहनों पर पत्थर और पेड़ भी गिरे हैं.

मौसम को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

वहीं, सोमवार को कुल्लू में मौसम का रुख फिर बदल गया है. देर रात के समय रोहतांग दर्रा के साथ जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी हुई है. इसके अलावा जगह-जगह पत्थर गिरने से जाम लगा रहा. ऐसे में एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने आम लोगों और सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए शाम ढलने के बाद कुल्लू-मनाली के बीच आवाजाही नहीं करने को कहा है. वॉल्वो के साथ एचआरटीसी सेवा में भी ये एडवाइजरी लागू होगी.

जानकारी देते यूनुस, डीसी, कुल्लू

डीसी कुल्लू यूनुस ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले कुछ और दिनों तक बारिश होने की चेतावनी दी है. ऐसे में कुल्लू-मनाली के बीच वाहनों की आवाजाही के लिए एक हफ्ते की एडवाइजरी जारी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details