हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में एडवेंचर शिविर का आगाज, 7 दिनों तक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे 5 जिला के युवा

कुल्लू के देवसदन में नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से गुरुवार को एडवेंचर शिविर का आगाज हुआ. शिविर में सात जिला कुल्लू, लाहौल स्पीति, सोलन, बिलासपुर व ऊना के दर्जनों प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं.

Adventure Camp started in Kullu
कुल्लू में शुरू हुआ एडवेंचर कैंप.

By

Published : Dec 12, 2019, 10:01 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू के देवसदन में नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से गुरुवार को एडवेंचर शिविर का आगाज हुआ. सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल के निदेशक सेमसन मसीह ने किया.

सात दिनों तक चलने वाले एडवेंचर कैंप में जिला कुल्लू, लाहौल स्पीति, सोलन, बिलासपुर व ऊना के दर्जनों प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं. इस मौके पर मुख्यातिथि मसीह ने कहा कि जीवन की समस्याओं के साथ सामंजस्य बनाते हुए स्वयं जीना और दूसरों को प्रेरित करते रहना ही एडवेंचर है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा युवाओं को इस तरह के शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, जिससे एक-दूसरे के साथ मेल-मिलाप और दूसरे राज्य की संस्कृति व व्यंजन व वेशभूषा सहित अन्य कई चीजों से युवाओं को रुबरू होने का अवसर मिलता है.

इस अवसर पर शिविर के मुख्य संचालक एवं नेहरू युवा केंद्र ऊना के जिला युवा समन्वयक डॉ. लाल सिंह ने कहा कि युवा हमारे देश की रीढ़ है और युवा ही देश का भविष्य है, जिस कारण युवाओं को एडवेंचर ट्रेनग देकर उन्हें सशक्त बनाना शिविर का मुख्य उद्देश्य है.

इस दौरान युवाओं को साहसिक गतिविधियों से भी रू-ब-रू करवाया जाएगा और शाम के समय सांस्कृतिक गतिविधियों पर भी युवा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details