कुल्लू: राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में तीनों संकायों आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में 1700 नए छात्रों ने प्रथम वर्ष में दाखिला लिया है. आर्ट्स में 1100, साइंस में 514 छात्रों को एडमिशन हुई है. कॉमर्स संकाय में छात्रों की कम रुचि देखने को मिली. कॉमर्स में सिर्फ 140 छात्रों ने ही दाखिला लिया.
वेलकम टू कॉलेज: छात्रों का बढ़ रहा कॉलेज की ओर रुझान, कुल्लू में 1700 छात्रों ने लिया दाखिला - himachal news
कुल्लू कॉलेज की स्नातक कक्षाओं में छात्रों की संख्या 4500 तक पहुंच गई है. वहीं, एमए राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी विषय के लिए प्रवेश प्रक्रिया 10 जुलाई तक चलेंगी. 10 जून तक छात्रों को अपने फॉर्म कॉलेज में जमा करवाने होंगे.
वहीं, बी.वॉक (बैचलर ऑफ वोकेशनल) रिटेल मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म में 90 छात्रों ने दाखिला लिया है. नए सत्र के लिए 8 जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. कॉलेज की स्नातक कक्षाओं में छात्रों की संख्या 4500 तक पहुंच गई है. वहीं, एमए राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी विषय के लिए प्रवेश प्रक्रिया 10 जुलाई तक चलेंगी. 10 जून तक छात्रों को अपने फॉर्म कॉलेज में जमा करवाने होंगे. 12 जुलाई को कॉलेज प्रबंधन मेरिट लिस्ट जारी करेगा.
कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि कॉलेज में लगभग सभी विषयों की सीटें भर चुकी हैं. संस्कृत और म्यूजिक में कुछ सीटें अभी खाली चल रही है.