कुल्लू: जिला कुल्लू के सरकारी स्कूलों में प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से छात्रों के लिए एडमिशन का दौर शुरू कर दिया है. बीते महीने जो बच्चे सरकारी स्कूलों में एडमिशन नहीं ले पाए थे, वह अब आगामी कुछ दिनों तक एडमिशन ले पाएंगे.
सरकारी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू
कुल्लू के सरकारी स्कूलों में भी एडमिशन की प्रक्रिया अब शुरू कर दी गई है. आगामी दिनों में अब छात्रों की ऑनलाइन क्लास भी लगाई जाएंगी. इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने भी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. हालांकि मार्च महीने में भी स्कूलों में एडमिशन का दौर शुरू किया गया था लेकिन कोरोना संकट के चलते इसे बंद कर दिया गया था. अब बचे हुए छात्रों की सुविधा के लिए शिक्षा बोर्ड के द्वारा एडमिशन शुरू कर दी गई है.