कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, सरवरी, भुंतर और मनाली में प्रशासन ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगाने जा रहा है. सवारियों से वसूले जा रहे अधिक किराए को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया और ऑटो में सवारी करने वाले लोगों के लिए किराया की एक नई सूची तैयार की जा रही है.
ऑटो चालकों को सवारियों से प्रशासन की ओर से तैयार नई सूची के अनुसार ही किराया लेना होगा. कुछ ही दिनों तक नई सूची जारी कर दी जाएगी और ऑटो चालकों को भी नए किराए का सूचि दी जाएगी. इसके बाद भी सूची में दर्ज किराए से अधिक किराया लेने वाले चालकों पर प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ऑटो चालकों के रवैये से कुल्लू के स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऑटो में सफर करने वाले लोगों का कहना है कि बारिश और बीमारी की हालत में यह लोग मजबूरी का फायदा उठा कर मनमाने दाम वसूलते हैं. इस बीच अन्य सवारियों को भी एक ही ऑटो में शेयर कर देते हैं और ऑटो चालक उनसे अलग से किराया वसूल करते हैं.