मणिकर्ण घाटी में प्रशासन ने की व्यावसायिक संस्थानों की जांच, प्रशासन हाईकोर्ट को सौंपेगा रिपोर्ट
मणिकर्ण घाटी में नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे पर्यटन व्यावसायिक संस्थानों की जांच के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी ने चौथे चरण की जांच पूरी कर ली है. चौथे चरण की जांच में कमेटी ने घाटी में 2 दर्जन और पर्यटन संस्थान ऐसे पाए हैं जो नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं.
कुल्लू: जिला की मणिकर्ण घाटी में नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे पर्यटन व्यावसायिक संस्थानों की जांच के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी ने चौथे चरण की जांच पूरी कर ली है.
गौर रहे कि इससे पहले 3 चरणों में चली जांच में कमेटी ने 108 पर्यटन संस्थानों में खामियां पाईं थीं. जिनमें से 63 संस्थानों के संचालकों ने खामियों को सुधार लिया है. जिसके चलते हाईकोर्ट के आदेश पर 63 संस्थानों की सील अब तक खोली जा चुकी है. लेकिन पिछले 3 चरणों के 45 संस्थानों में अभी भी सील लगी हुई है.