हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 अगस्त को लेकर प्रशासन अलर्ट, बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर रखी जा रही पैनी नजर

राष्ट्रीय उच्च मार्ग सहित अन्य स्थानों पर रात को भी गश्त बढ़ाई जा रही है, ताकि रात के अंधेरे में कोई वारदात न हो. वहीं जवानों को पल-पल की खबर रखने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर रखी जा रही पैनी नजर

By

Published : Aug 14, 2019, 4:23 PM IST

कुल्लू: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर और जम्मू-कश्मीर के मसले को देखते हुए किसी भी प्रकार की कोई वारदात या अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. कुल्लू जिला के पुलिस महकमें ने प्रवेश द्वार भुंतर-बजौरा सहित सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर चौकसी बढ़ाते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं जवानों को पल-पल की खबर रखने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर में भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को चौकस कर दिया है. जानकारी के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश द्वार में पुलिस ने अपनी नजर पैनी कर ली है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्त्व किसी भी प्रकार की हिंसक या असामाजिक गतिविधि को अंजाम देकर माहौल को बिगाड़ न पाए.

15 अगस्त को लेकर प्रशासन अलर्ट,

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हर साल की तर्ज पर प्रवेश द्वार भुंतर की पुलिस ने वाहनों की जांच तेज कर दी है. इसके अलावा मनाली, बंजार, आनी, निरमंड, मणिकर्ण, सैंज सहित अन्य अहम स्थानों पर भी नजर होगी. पुलिस से मिल रहे निर्देशों के बाद भुंतर में पुलिस के जवानों ने यहां पर गश्त को बढ़ा दिया है तो विशेष नाके लगाकर जिला में प्रवेश करने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुलदीप राठौर की CM जयराम से अपील, अधिकारियों की बातों में न आएं, सड़कों पर आकर देखें बागवानों की हालत

राष्ट्रीय उच्च मार्ग सहित अन्य स्थानों पर रात को भी गश्त बढ़ाई जा रही है, ताकि रात के अंधेरे में कोई वारदात न हो. एएसपी राजकुमार चंदेल ने बताया कि बजौरा और भुंतर इलाके में विशेष चौकसी बरत कर बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर के हालातों के तहत प्रदेश में अलर्ट जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details