कुल्लुः स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला कुल्लू में 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अक्षय सूद ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की.
एडीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक कचरे को लेकर बनाई गई नीति के तहत सही निष्पादन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इस अभियान के तहत 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष पर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी प्लास्टिक-श्रमदान करके प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा करके विभिन्न क्लेक्शन सेंटरों को भेजेंगे.