हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की एडीएम ने की समीक्षा बैठक, अभियान की फोटो सहित ली जाएगी रिपोर्ट - जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एडीएम कुल्लू ने 11 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की. सभी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाएंगे और फोटो सहित रिपोर्ट भी भेजी जाएगी.

ADM kullu led meeting for cleanliness campaign

By

Published : Sep 30, 2019, 10:33 AM IST

कुल्लुः स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला कुल्लू में 11 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अक्षय सूद ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की.

एडीएम ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक कचरे को लेकर बनाई गई नीति के तहत सही निष्पादन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इस अभियान के तहत 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष पर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी प्लास्टिक-श्रमदान करके प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा करके विभिन्न क्लेक्शन सेंटरों को भेजेंगे.

एडीएम ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के लिए एक व्यापक खाका तैयार किया गया है और इसमें सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है. सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यालय परिसरों में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही प्लास्टिक के कचरे को अलग इकट्ठा करके नजदीकी क्लेक्शन सेंटर में भिजवाने के लिए भी कही गया है.

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है. अभियान की नियमित रिपोर्ट निर्धारित फारमेट पर फोटो के साथ भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details