कुल्लू: जिले के बंजार में हुए बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच पूरी हो गई है. जांच टीम के मुखिया एडीएम कुल्लू ने गुरूवार देर शाम को डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा को रिपोर्ट सौंप दी है. एडीएम ने 58 पेजों की रिपोर्ट दी है. हालांकि, रिपोर्ट में क्या है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 20 जून को बंजार बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए थे. वहीं, दुर्घटना के दूसरे दिन 21 जून को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू पहुंचकर घायलों का हाल जाना था. इसी दिन सरकार के आदेश पर उपायुक्त कुल्लू ने पांच सदस्यीय टीम का गठन कर एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा था. टीम की अध्यक्षता एडीएम कुल्लू अक्षय सूद को दी गई. इसके अलावा एसडीएम बंजार, आरटीओ कुल्लू, डीएसपी कुल्लू और लोनिवि के मेकेनिकल विंग के अधिशासी अभियंता भी टीम में शामिल किए गए.
ये भी पढे़ं-बंजार बस हादसा: जांच में जुटी टीम, दुर्घटनास्थल पर जाकर की विभिन्न पहलुओं की छानबीन
जांच रिपोर्ट में घटनास्थल के साथ प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ, बस के मालिक का बयान, बस हादसे के घायलों, एचआरटीसी के कर्मचारियों और बस को लेकर आरटीओ मंडी से तलब रिकॉर्ड के तथ्य शामिल किए गए हैं. इसके अलावा हादसे के दौरान बस से छलांग लगाने वाले दूसरे बस चालक का बयान भी शामिल किया गया है.