कुल्लू:कुल्लू बीजेपी प्रवक्ता आदित्य गौतम ने राज्यसभा में कृषि बिल पारित होने से देश और प्रदेश के सभी किसानों को बधाई देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक बिल है, जिससे अब तरक्की की चाबी स्वयं किसानों के हाथों में आ जाएगी और बिचौलियों का सफाया होगा. आदित्य ने विपक्ष के सांसदों की ओर से राज्यसभा में की हरकतों की कड़ी आलोचना की है, जिसमें संसद के उपसभापति के साथ धक्का-मुक्की, माइक तोड़े जाने की कोशिश और रूलबुक को फाड़ने जैसी निम्न स्तरीय हरकत हुई है.
जिला बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि देश की जनता देख रही है कि चुने हुए प्रतिनिधि हताशा होने के कारण संसद में कैसी निम्न स्तरीय हरकतें कर रहे हैं. विपक्ष के सांसद ना केवल देश बल्कि पूरे विश्व में एक नकारात्मक संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश का नाम पूरे विश्व में बुलंदियों पर पंहुचाने में लगी हुई है, लेकिन विपक्ष ऐसी ओच्छी हरकतें करके देश के नाम गिराने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि संसदीय मर्यादा सर्वोच्च है और यह देश के लोकतंत्र के लिए सबसे शर्मनाक घटना है. इस दिन को संसद के काले दिन की तरह याद रखा जाएगा.