मनाली: हाथरस गैंगरेप पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. जिस तरह से डॉक्टर प्रियंका रेड्डी का रेप करने वालों को घटनास्थल पर पुलिस ने गोली मारी थी. कुछ ऐसी ही कार्रवाई हाथरस गैंगरेप के दोषियों पर होनी चाहिए.
वहीं, इसी मामले में अपने दूसरे ट्वीट में कंगना रनौत ने कहा कि इन बलात्कारियों को सभी के सामने गोली मार देनी चाहिए. इन गैंग रेप्स का क्या सलूशन है? जो हर साल बड़ी तादात में बढ़ रहे हैं? इस देश के लिए एक और दुखद और शर्मनाक दिन है. हमें शर्म आनी चाहिए हम अपनी बेटियों को फेल कर रहे हैं.