कुल्लू: जिला कुल्लू में मनमाने दामों पर फल सब्जियां व राशन बेचने वालों पर विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बीते दिनों भी विभिन्न बाजारों का निरीक्षण कर ज्यादा दाम वसूलने वाले दुकानदारों पर विभाग ने कार्रवाई अमल में लाई है.
कोरोना वायरस की आड़ में जिला कुल्लू में सब्जी व अन्य खाद्य वस्तुओं के मनमाने रेट वसूलने वाले दुकानदारों पर विभाग की कार्यवाही जारी है. बीते दिनों विभाग ने जिला कुल्लू के विभिन्न बाजारों में दबिश देकर 885 किलो सब्जी व 457 किलोग्राम राशन की वस्तुओं को अपने कब्जे में लिया है.
वहीं जिन दुकानों में रेट लिस्ट नहीं लगाई गई थी उन पर भी विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई अमल में लाई है. कोरोना वायरस के चलते जिला कुल्लू में इन दिनों 10 से 1 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है जिसका कुछ जगह पर दुकानदार गलत फायदा उठा रहे हैं.