हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चरस तस्करी के आरोपी को मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड, अन्य मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार - कुल्लू मे नशा

कुल्लू पुलिस ने बुधवार को चरस के साथ पकड़े एक पुजारी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. एक ओर मामले में पुलिस ने खुंदन के पास 153 ग्राम चरस के साथ पकड़े निवासी बिलासपुर के वरुण कुमार को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

heroin smuggling
चरस तस्करी के आरोपी को मिला 3 दिन का पुलिस रिमांड.

By

Published : Feb 13, 2020, 10:45 AM IST

कुल्लू: पुलिस ने बुधवार को चरस के साथ पकड़े एक पुजारी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस आरोपी से चरस की खेप को लेकर पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस की कार्रवाई से चरस माफिया में हड़कंप मच गया है. प्राथमिक पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि चरस को उसने स्वयं ही तैयार किया था और इसे बेचने के लिए वह बंजार आ रहा था.

डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने कहा कि पौने 12 किलो चरस के साथ पकड़े व्यक्ति की सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को बंजार स्थित अदालत में पेश किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, एक ओर मामले में पुलिस ने खुंदन के पास 153 ग्राम चरस के साथ पकड़े निवासी बिलासपुर के वरुण कुमार को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पूछताछ में युवक ने जिस व्यक्ति से चरस खरीदी थी, उसका नाम उजागर किया और बंजार पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 29 के तहत चरस बेचने वाले व्यक्ति निवासी बेउगी कन्हैया लाल को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि चरस की तस्करी करने को लेकर पुलिस अलर्ट है और इसके लिए जिले में नाकाबंदी और गश्त को तेज किया गया है.

ये भी पढ़ें:जनजातीय छात्रों को मिलेगी IGNOU में मुफ्त शिक्षा, एडमिशन की अंतिम तिथि में बदलाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details