हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेब व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, ट्रक जब्त - सेब व्यापारी कुल्लू

कुल्लू में एक ट्रक चालक ने सेब व्यापारी के साथ धोखाधड़ी की है. व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके ट्रक को भी जब्त कर लिया है. आरोपी ने सेब की खेप ले जाते समय ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट्स लगाई थी.

fraud case
culprit arrested

By

Published : Jan 12, 2021, 8:09 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की बंदरोल सब्जी मंडी से अपने ट्रक में सेब की खेप ले जाने के बाद चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की है.

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार बंदरोल सब्जी मंडी में एक ट्रक चालक आया और उसने सेब कारोबारी को कहा कि वह उसकी गाड़ी में सेब की खेप भेजे. सेब कारोबारी ने ट्रक चालक के ड्राइविंग लाइसैंस की प्रति, ट्रक नंबर और अन्य दस्तावेजों की प्रतियां अपने पास रख लीं. इसके बाद सेब कारोबारी ने सेब की खेप उसके ट्रक में रखवाई और उसे खेप को खरड़ सब्जी मंडी में ले जाकर संबंधित आढ़ती को सौंपने को कहा.

जब अगस्त में आरोपी सेब की खेप लेकर निकला तो दूसरे दिन कुल्लू से सेब कारोबारी ने उसे फोन किया. उसने अपनी गाड़ी खराब होने की बात कही. अगले दिन फिर फोन किया तो आरोपी ट्रक चालक का फोन बंद पाया गया. जब कारोबारी में खरड़ सब्जी मंडी में आढ़ती को पूछा तो पता चला कि सेब की खेप नहीं पहुंची है. इस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की.

चालक ने ट्रक पर लगाई फर्जी नंबर प्लेट्स

मंगलवार को आरोपी चालक को पंजाब से गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी ने सेब की खेप ले जाते समय ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट्स लगाई थी और ड्राइविंग लाइसैंस सहित अन्य दस्तावेजों की फर्जी प्रतियां सेब कारोबारी को दी थीं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोल्डी पुत्र हरीश कुमार निवासी कस्तूरबा रोड राजपुरा पटियाला पंजाब के रूप में हुई है. कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-गुलमर्ग से कम नहीं कुल्लू का काईसधार थाच ट्रैकिंग रूट, 115 साल पहले अंग्रेजों ने किया था निर्माण

ABOUT THE AUTHOR

...view details