कुल्लू:कुल्लू पुलिस ने पौने दो किलो चरस की सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पौने दो किलो चरस देने के बदले में डेढ़ लाख रुपये पहले ही ले लिए थे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है.
कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ था आरोपी का खुलासा
जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर 2020 को पुलिस थाना भुंतर में एक मामला दर्ज हुआ था. इसमें महाराष्ट्र के दो युवकों से पुलिस ने वोल्वो बस की तलाशी के दौरान पौने दो किलो चरस बरामद की थी. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि दोनों को चरस की सप्लाई देने वाला आरोपी सोनम दोरजे उर्फ विवेक है.