हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की गिरफ्त में ड्रग डीलर, महाराष्ट्र के युवकों को बेच रहा था चरस - DRUG CASE KULLU

कुल्लू पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने महाराष्ट्र के युवकों को चरस बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Police with accused
आरोपी के साथ पुलिस

By

Published : Feb 18, 2021, 9:51 AM IST

कुल्लू:कुल्लू पुलिस ने पौने दो किलो चरस की सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पौने दो किलो चरस देने के बदले में डेढ़ लाख रुपये पहले ही ले लिए थे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है.

कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ था आरोपी का खुलासा

जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर 2020 को पुलिस थाना भुंतर में एक मामला दर्ज हुआ था. इसमें महाराष्ट्र के दो युवकों से पुलिस ने वोल्वो बस की तलाशी के दौरान पौने दो किलो चरस बरामद की थी. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि दोनों को चरस की सप्लाई देने वाला आरोपी सोनम दोरजे उर्फ विवेक है.

सबूत इकट्ठा कर पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम

आरोपी विवेक की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा किए. छानबीन पूरी करने के बाद पुलिस की टीम आरोपी तक पहुंची और बुधवार को उसे गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस जिले में नशे के नेटवर्क को तोड़ रही है.

ये भी पढ़ें:कुंदलीहार में 3 तेंदुओं की खाल बरामद, पुलिस हिरासत में 2 लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details