हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में गड़सा रोड पर 1 किलो 211 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार - Himachal Pradesh News

Hashish Recovered In Kullu: हिमाचल के जिला कुल्लू में पुलिस ने एक व्यक्ति से 1 किलो 211 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश करने का प्रोसेस चल रहा है. इसके साथ SP कुल्लू ने जनता से अपील की है कि अगर आपको कोई भी व्यक्ति अवैध गतिविधियों में शामिल नजर आता है तो तुरंत पुलिस की सूचित करें. पढ़ें पूरी खबर...

Hashish Recovered In Kullu,कुल्लू में चरस बरामद
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 6:12 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने भुंतर के गड़सा रोड पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 211 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

पुलिस को हरकतों पर हुआ शक:कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम गड़सा रोड पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति सामने से पैदल आ रहा था. पुलिस को व्यक्ति की हरकतों पर शक हुआ और जब उन्होंने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से यह चरस बरामद की गई. पुलिस ने तुरंत चरस को अपने कब्जे में ले लिया और अब आरोपी को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ं-'सौभाग्यशाली हूं मुझे राम मंदिर आने का निमंत्रण मिला, 22 जनवरी को मैं इतिहास का गवाह बनूंगा'

SP कुल्लू ने जनता से की ये अपील:एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी की पहचान लूदर चंद गांव नाही डाकघर रोपा तहसील बंजार के रूप में हुई है. आरोपी से अब इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बचने के लिए जा रहा था. ऐसे में जिला कुल्लू में अवैध कारोबार से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति को पुलिस के द्वारा नहीं बख्शा जाएगा. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया कि अगर कोई व्यक्ति अवैध गतिविधियों में संयुक्त पाया जाता है। तो वह इस बारे कुल्लू पुलिस को अवश्य सूचित करें.

ये भी पढ़ें-हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती नियमों में बदलाव, जल्दी जानिए इस बार क्या-क्या बदल गया

Last Updated : Jan 8, 2024, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details