हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी, SIT की टीम ने आरोपी को पकड़ा - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कुल्लू में एसआईटी की टीम ने मोबाइल कंपनी के टावर लगाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. गैंग के सरगना 51 वर्षीय कमल कृष्णा पुत्र नागेंद्र नाथ को सोनारपुर से गिरफ्तार हुई है. आरोपी के पास से 2 चेकबुक और सिम कॉर्ड बरामद हुए हैं.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2020, 4:22 PM IST

कुल्लू:भुंतर क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़ित को उसके जमीन पर निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगाने और उसके बेटे को नौकरी झांसा दिया था.

20 लाख रुपये की ठगी

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि 3 अगस्त, 2019 को 56 वर्षीय दियार निवासी ने शिकायत दी थी. पीड़ित ने दी शिकायत में बताया की मोबाइल कंपनी का टावर लगाने के नाम पर उसके साथ 20 लाख रुपये की ठगी हुई है. आरोपी ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर उसके जमीन पर मोबाइल टावर लगाने की बात कही थी. साथ ही बेटे को नौकरी देने की भी बात कही.

फोन करने वाले ने पीड़ित को पहले कंपनी के खाते में 19,500 रुपये डालने को कहा और उन्होंने पैसे जमा करा दिए. इसके बाद 12 जून को 1 लाख 17 हजार और 14 जून को 3 लाख 52 हजार रुपये जमा करवाए. इसके बाद फिर कुछ दिनों बाद 10 लाख रुपये जमा करने को कहा.

SIT की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़ित ने मामला गड़बड़ देखकर 3 अगस्त को थाना भुंतर में शिकायत दी. जिसके आधार पर तुरंत मामला दर्ज किया गया. SIT ने जांच-पड़ताल कर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सरगना 51 वर्षीय कमल कृष्णा पुत्र नागेंद्र नाथ को सोनारपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 2 चेकबुक और सिम कॉर्ड बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःइंस्पायर मानक अवार्ड प्रतियोगिता के लिए एप पर मॉडल अपलोड नहीं कर रहे विद्यार्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details