हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

काईस और भुंतर चोरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गहने के साथ आरोपी मंडी से गिरफ्तार - चोरी के आरोपी मंडी से गिरफ्तार

काईस और भुंतर में चोरी की वारदात को सुलझाने में जुटी पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई. सभी प्रकार के तथ्यों को जांचने के बाद पुलिस ने आरोपियों को मंडी से गिरफ्तार किया है

काईस और भुंतर चोरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गहने के साथ आरोपी मंडी से गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2019, 10:22 AM IST

कुल्लू: काईस और भुंतर थाना के अंतर्गत कलैहली में दो चोरी की वारदातों में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कुल्लू पुलिस ने दो चोरी की वारदातों में लाखों के चोरी हुए आभूषण बरामद कर लिए हैं.

कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम ने मंडी जिले के शातिर युवकों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. दोनों मामलों में कुल आठ लाख के गहने चोरी हुए थे. मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलैहली में तीन सितंबर 2019 को एक चोरी की घटना पेश आई थी.

आरोपी से गहने बरामद

घटना के बाद हेड कॉन्स्टेबल राजेश, अजय, सुरेश, अमर और संजय की स्पेशल टीम ने शातिरों तक पहुंचने के लिए जाल बिछाया. पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन और सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला. इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई. सभी प्रकार के तथ्यों को जांचने के बाद पुलिस ने आरोपियों को मंडी से गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग है. आरोपियों के पास सोने व चांदी के गहने भी बरामद किए गए हैं.

आरोपी से गहने बरामद

ये भी पढ़ें: मलिक ने कश्मीर में आतंकवादियों को 'पाकिस्तान के खरीदे हुए लड़के' बताया

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने काईस और कलैहली में हुई चोरी की घटनाओं में करीब आठ लाख के गहने व आभूषण बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों चोरी के मामलों में एक नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए गठित स्पेशल टीम से मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें: 'प्रियंका को सोनिया क्यों आगे नहीं करतीं', नटवर बोले- बड़ा पेंच है

ABOUT THE AUTHOR

...view details