कुल्लू:पुलिस को ठगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 1 करोड़ 45 लाख का ऋण देने के नाम पर चार लाख की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दबोचा है. लखनऊ के रहने वाले आरोपी ने बंजार के एक शख्स से प्रोसेसिंग फीस व इंश्योरेंस राशि के नाम पर 3 लाख, 90,000 हजार रुपये लिए थे. पैसे लेने के बाद आरोपी अंडरग्राउंड हो गया और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया.
5 मार्च को शिकायतकर्ता हेमराज निवासी बंजार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. हेमराज अपने गांव में एक गेस्ट हाउस का निर्माण कर रहे थे और इसके लिए उसे लोन की आवश्यकता थी. इसके बाद उन्हें सितंबर 2019 को एक्सिल फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के बारे में पता चला.
कंपनी से संपर्क करने पर व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, गेस्ट हाउस की संरचना की तस्वीरें, भूमि दस्तावेज आदि प्रदान करने के लिए कहा. इसके बाद 1.45 करोड़ की ऋण राशि को अंतिम रूप दिया गया.