हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shrikhand Mahadev Yatra: श्रीखंड महादेव की यात्रा के दौरान 3 श्रद्धालुओं का पैर फिसला, 1 की मौत, 2 लापता - devotees missing shrikhand

श्रीखंड महादेव यात्रा के आज दूसरे दिन 3 श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. हादसे में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई है, जबकि 2 श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं. कैसे हुआ हादसा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Shrikhand Mahadev Yatra).

Shrikhand Mahadev Yatra
श्रीखंड महादेव की यात्रा के दौरान 3 श्रद्धालुओं का पैर फिसला

By

Published : Jul 8, 2023, 9:50 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 10:21 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड की दुर्गम श्रीखंड यात्रा जहां भारी बारिश के कारण प्रशासन के द्वारा आगामी दो दिनों तक रोक दी गई है. वहीं, बीते दिन ही मध्यपदेश के एक श्रद्धालु की भी यात्रा के दौरान मौत हुई है. इसके अलावा जत्थे में गए 3 श्रद्धालु भी पैर फिसलने के चलते खाई में गिर गए हैं. जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि 2 श्रद्धालु अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

जिला कुल्लू प्रशासन की ओर से गठित रेस्क्यू टीम के द्वारा एक श्रद्धालु के शव को अब रेस्क्यू किया जा रहा है, जबकि बाकी लापता 2 श्रद्धालुओं की तलाश की जा रही है. फिलहाल तीनों श्रद्धालुओं की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. ऐसे में खराब मौसम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रहा है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों श्रद्धालु श्रीखंड महादेव की चढ़ाई रहे थे. ऐसे में खराब रास्ते के चलते तीनों का पांव फिसला और वे खाई में गिर गए. साथ चल रहे श्रद्धालुओं के द्वारा इस बारे को रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने एक श्रद्धालु के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, अब उक्त श्रद्धालु के शव को निरमंड अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, लेकिन बाकी दो श्रद्धालुओं के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

डीएसपी आनी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि जगह-जगह रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया है और खराब मौसम के चलते भी यह यात्रा आगामी 2 दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है. 1 श्रद्धालु के शव को पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, 2 लापता चल रहे श्रद्धालुओं की तलाश की जा रही है, लेकिन खराब मौसम के चलते इसमें बाधा आ रही है. मौसम साफ होने के बाद बाकी 2 श्रद्धालुओं के बारे में भी जानकारी मिल पाएगी. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि आगामी दो दिनों तक श्रीखंड महादेव की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. जो श्रद्धालु जहां पर भी है वह उसी स्थान पर रहें. मौसम साफ होने के बाद ही आगामी यात्रा के बारे में प्रशासन के द्वारा निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में सस्ता हुआ सरसों का तेल, 19 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को सीधा फायदा

Last Updated : Jul 8, 2023, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details