कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड की दुर्गम श्रीखंड यात्रा जहां भारी बारिश के कारण प्रशासन के द्वारा आगामी दो दिनों तक रोक दी गई है. वहीं, बीते दिन ही मध्यपदेश के एक श्रद्धालु की भी यात्रा के दौरान मौत हुई है. इसके अलावा जत्थे में गए 3 श्रद्धालु भी पैर फिसलने के चलते खाई में गिर गए हैं. जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि 2 श्रद्धालु अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
जिला कुल्लू प्रशासन की ओर से गठित रेस्क्यू टीम के द्वारा एक श्रद्धालु के शव को अब रेस्क्यू किया जा रहा है, जबकि बाकी लापता 2 श्रद्धालुओं की तलाश की जा रही है. फिलहाल तीनों श्रद्धालुओं की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. ऐसे में खराब मौसम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रहा है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों श्रद्धालु श्रीखंड महादेव की चढ़ाई रहे थे. ऐसे में खराब रास्ते के चलते तीनों का पांव फिसला और वे खाई में गिर गए. साथ चल रहे श्रद्धालुओं के द्वारा इस बारे को रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने एक श्रद्धालु के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, अब उक्त श्रद्धालु के शव को निरमंड अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, लेकिन बाकी दो श्रद्धालुओं के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.