हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में दो सड़क हादसों में 1 की मौत, 3 घायल - दो सड़क हादसों

कुल्लू में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. बुधवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं.

kullu accident

By

Published : Aug 28, 2019, 5:28 PM IST

कुल्लू: जिला की उझी घाटी में दो सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. घायलों को कुल्लू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं, पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार बबेली-जिदौड़ सड़क पर कठयाला के पास एक जीप गहरी खाई में गिर गई. जीप में सवार पिता-पुत्र बंदरोल की ओर आ रहे थे. हादसे में अमरनाथ (57) निवासी गांव कठयाली बेहड़ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में घायल मृतक के बेटे का कुल्लू अस्पताल में उपचार चल रहा है.

दूसरा हादसा पतलीकूहल में हुआ. यहां एक ट्रक सड़क से नीचे लुढ़क गया. हादसे में चालक विनोद और क्लीनर रिशु घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए कुल्लू भेज दिया गया है. वहीं, एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

वीडियो

ये भी पढें: पर्यटन नगरी मनाली को सता रही पार्किंग की समस्या, पर्यटकों को करना पड़ दिक्कतों का सामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details