हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सत्र के बीच ही कर दिया टीचर का तबादला, छात्रों ने रोष प्रदर्शन कर सरकार को भेजा ज्ञापन - Kullu College

कुल्लू महाविद्यालय में 1400 छात्रों के लिए 4 शिक्षक उपलब्ध हैं. इसमें से एक का तबादला हो गया जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर नारेबाजी की.

abvp protest

By

Published : Aug 1, 2019, 4:16 AM IST

कुल्लू: प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े कॉलेज राजकीय कुल्लू महाविद्यालय में बीच सत्र में प्राध्यापकों के तबादलों से छात्रों में भारी रोष है. हाल ही में महाविद्यालय से गणित के प्राध्यापक का तबादला किया गया है जिसको लेकर छात्र संगठनों ने विरोध जताया है.

छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में रोष मार्च निकाला. इस दौरान छात्रों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी भेजा.

वीडियो

कुल्लू महाविद्यालय में 5 हजार से अधिक छात्र छात्राएं पढ़ते हैं, लेकिन यहां स्टाफ की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय में मैथस विषय के 1400 विद्यार्थी हैं और उन्हें पढ़ाने के लिए चार ही शिक्षक उपलब्ध हैं. वहीं, अब बीच सत्र में 1 शिक्षक का तबादला किया जा रहा है. ऐसे में समय पर उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

छात्रों ने मांग की है कि जिला से प्राध्यापकों के तबादलों को रोका जाए. शिक्षा निति के अनुसार 50 बच्चों पर एक अध्यापक का होना जरूरी है, लेकिन अध्यापकों के तबादले होने से बच्चों को पढ़ने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

छात्रों ने बताया कि गणित विषय के प्राध्यापक का तबादला किया गया है और उनकी जगह किसी अन्य प्राध्यापक को लाने पर भी इतने बच्चों को पढ़ाना मुश्किल है. छात्रों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे कक्षाओं का बहिष्कार करने में गुरेज नहीं करेंगे.

ये भी पढे़ं - ग्रामीण इलाकों में बस सेवा सुधारने के लिए CPIM का प्रदर्शन, मांगों पर HRTC प्रबंधन ने जताई सहमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details